शामली, नवम्बर 21 -- नगर के भास्कर इंटरनेशनल स्कूल में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद इकरा हसन, विधायक नाहिद हसन व भाजपा की राष्ट्रीय परिषद सदस्य मृगांका सिंह के पुत्र शिवम चौहान एवं भास्कर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन हाजी नसीम कुरैशी रहे। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, जुडो एवं फुटबॉल जैसी खेल विधाएं शामिल रही। खेल कबड्डी, बैडमिंटन, लॉन्ग जंप, रेस, वॉलीबॉल, जैवलिन थ्रो आदि रहे। इन खेलों में कैराना क्षेत्र के अनेक स्कूलों एवं बच्चों ने भाग लिया तथा बच्चों ने अपनी मेहनत एवं अपने कौशल का प्रदर्शन किया। उन्होंने मेडल जीत कर अपने स्कूल और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस अवसर पर सांसद इकरा हसन, विधायक नाहिद हसन, शिव...