हजारीबाग, अक्टूबर 9 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। भास्करधाम स्थित सूर्य मंदिर में विष्णुगढ़ विकास ट्रस्ट द्वारा मंगलवार की शाम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या की शुरूआत पुजारी संजय मिश्र द्वारा श्री गणेश वंदना से की गई। इसके पश्चात प्रमोद पांडेय, पंकज लहेरी, चंदन कुमार, बिनोद सोनी तथा शंकर सोनी के मनमोहक भजनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोग घंटो भजन संध्या में गोते लगाते रहे। भजन संध्या टीम में रोशन पांडेय, अजीत कुमार, अक्षय कुमार के अलावा उमेश मिश्रा, आचार्य रामप्रसाद पांडेय, भीम मिश्र, प्रयाग सोनी, अनुज सोनी, संदीप वर्णवाल, धीरज सोनी, जगदीश स्वर्णकार, ओमकार नाथ शर्मा, युगल स्वर्णकार, रजनीश वर्णवाल, गणेश साव, चुरामन साव, कृष्णा साव समेत कई लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...