बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- भासिनबिगहा स्कूल के छात्रों ने सड़क जाम कर रास्ता बनाने की मांग की कीचड़ व कमरभर पानी के रास्ते विद्यालय जाने को विवश छात्रों ने खोया धैर्य मुखिया व पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर हटाया जाम फोटो : भासिन बिगहा स्कूल : चंडी-हरनौत मार्ग एनएच-431 को भासिनबिगहा गांव के पास शुक्रवार को जाम करते विद्यार्थी। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड के मध्य विद्यालय भासिनबिगहा के छात्रों ने शुक्रवार को स्कूल जाने के लिए सड़क बनाने की मांग को लेकर जैतीपुर-हरनौत रोड एचएच-431 को जाम कर विरोध जताया। करीब डेढ़ घंटे के जाम में सड़क पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं। आक्रोशित विद्यार्थी स्कूल तक पहुंच पथ बनाने की मांग कर रहे थे। छात्रों ने बताया कि विद्यालय जाने में पानी व कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। छात्रों ने जलजमाव को दूर कर स्...