बिहारशरीफ, मई 24 -- भासा ने पत्रकार विवाद मामले में डॉक्टरों को दी शाबाशी भासा ने सख्त कार्रवाई करने की उठायी आवाज पत्रकार द्वारा महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करने पर भासा ने जतायी गहरी नाराजगी प्रदेश अध्यक्ष ने मामले की जांच करने की मांग की पावापुरी, निज संवाददाता। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में यूट्यूबर पत्रकार द्वारा महिला चिकित्सक के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. केके मणि ने गहरी नाराजगी जतायी है। सरकार से मांग की है कि पत्रकार को पुन: जेल भेजा जाए। यूट्यूबर पत्रकार द्वारा किए गए बदसलूकी मामले में भासा ने डॉक्टरों का खुलकर समर्थन किया है। भासा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. केके मणि ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भासा उन नौजवान चिकित्सको...