आगरा, मार्च 9 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की छात्रा शिप्रा ने प्रदेश स्तर पर बाजी मारी है। महिला दिवस के अवसर पर आयोजित की गयी भाषण प्रतियोगिता में शिप्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिप्रा को राजभवन में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की ओर से सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्याय प्रतियोगिता के अंतिम चरण का आयोजन राजभवन में किया गया था। अधिष्ठाता प्रो. मो. अरशद के अनुसार भाषण प्रतियोगिता में विवि का प्रतिनिधित्व करते हुए सेंट जॉन्स कॉलेज की छात्रा शिप्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिप्रा ने अपनी वाक्पटुता की क्षमता से सभी को प्रभावित किया। कुलपति प्रो. आशु रानी ने शिप्रा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सेंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह, प्रो. विन्नी जैन ने शिप्रा को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...