चम्पावत, मार्च 9 -- लोहाघाट। पीजी कॉलेज में लैंगिक संवेदनशीलता प्रकोष्ठ ने कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान छात्र छात्राओं की कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मुख्य अतिथि वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी तनुजा वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पॉक्सो और बच्चों की सुरक्षा की सुरक्षा की जानकारी दी। इस दौरान तमाम प्रतियोगिता हुई। भाषण में शाहनवाज, पंकज जोशी और मयंक भट्ट विजेता बने। रैंप वॉक में अर्पिता राय एवं दुर्गा धामी पहले, अंकिता रानी दूसरे व तनुजा तीसरे स्थान पर रहीं। निर्णायक डॉ. लता कैड़ा, डॉ. महेश त्रिपाठी, डॉ. सरोज यादव, डॉ. भगत राम लोहिया, डॉ. बंदना चंद,और डॉ. स्वाति जोशी रहीं। यहां प्रभारी प्राचार्य डॉ.अपराजिता, विशिष्ट अतिथि तनुजा बिष्ट, महेश पोखरियाल, विवेक पंत, डॉ. ममता बिष्ट, डॉ. सोनाली कार्तिक, डॉ. शांति, डॉ. अनिता खर्कवाल, डॉ...