रिषिकेष, सितम्बर 2 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में समाजशास्त्र परिषद में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम घोषित किए गए। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। भाषण में वंश, पोस्टर में रिंकी गुप्ता, निबंध में गुंजन और लोकगीत में तमन्ना प्रथम रहे। मंगलवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में समाजशास्त्र विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ कला संकाय एवं विभागाध्यक्ष प्रो. प्रशांत कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि बीते दिनों समाजशास्त्र परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। जिनके परीणाम घोषित किए जा रहे हैं। बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में रिंकी गुप्ता ने प्रथम, अंशु पांडेय ने द्वितीय और गुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गुंजन, द्वितीय पर रिंकी गुप्ता तथा त...