शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर भाषण व काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण का विषय 'सुशासन का महत्व' रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने प्रभावी प्रस्तुति दी। भाषण प्रतियोगिता में बीए पंचम सेमेस्टर के यश शर्मा प्रथम, एमए हिंदी तृतीय सेमेस्टर के सारस्वत पांडेय द्वितीय और बीए प्रथम सेमेस्टर के संजीत कुमार तृतीय रहे। सचिव अवनीश मिश्र और प्राचार्य आरके आजाद ने अटल जी के विचारों पर प्रकाश डाला। काव्यपाठ प्रतियोगिता में सारस्वत पांडेय प्रथम, संजीत कुमार द्वितीय और साक्षी सिंह तृतीय रहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...