मैनपुरी, नवम्बर 20 -- गंगासहाय कन्या इंटर कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हुआ। छात्राओं ने रैली निकाली और भाषण, रंगोली, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। कहा कि दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर ही निकलें। गति में वाहन न चलाएं और शराब पीकर बिल्कुल ड्राइव न करें। भाषण प्रतियोगिता में माही गोस्वामी, निबंध में रश्मि, रंगोली में कविता ने प्रथम स्थान हासिल किया। पोस्टर प्रतियोगिता में जैबानाज ने प्रथम स्थान पाया। शिक्षिका कमलेश कुमारी ने सड़क सुरक्षा पर विचार व्यक्त किए। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी निशा सक्सेना, शोभा राठौर, ललिता शाक्य, गुंजन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...