चंदौली, जनवरी 25 -- चंदौली, संवाददाता। मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा के तहत जिला स्तरीय भाषण, रील मेकिंग, नुक्कड़ नाटक एवं लघु नाटिका प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय चंदौली, राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा, सावित्री बाई फुले राजकीय महाविद्यालय चकिया, लालबहादुर शास्त्री पीजी कालेज मुगलसराय के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। भाषण प्रतियोगिता में दिव्य ज्योति पांडेय प्रथम, सौरभ सिंह द्वितीय, अंशिका पांडेय तृतीय रही। रील निर्माण प्रतियोगिता में श्रद्धा सुमन पांडेय प्रथम, दिव्य ज्योति पांडेय द्वितीय, रेखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक एवं लघु नाटिका में श्रुति, अंजली, अमृता,...