हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- हल्द्वानी, संवाददाता। अरुणोदय संस्था की ओर से नवाबी रोड स्थित आनंदी देवी रावत धर्मशाला में चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता हुई। राष्ट्र निर्माण में गांधी व शास्त्री के योगदान विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कामाक्षी तिवारी ने पहला, राधिका जौहरी ने दूसरा और जयति जोशी ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं चित्रकला में अफजल ने पहला, अनन्या अग्रवाल ने दूसरा और सलमान अली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्था के उपाध्यक्ष बिपिन चन्द्र पांडे ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को 2 अक्टूबर को पुरस्कार दिए जाएगे। इस दौरान जीडी सती, जीवन सिंह रावत, लतेश मोहन, पूरन सिंह जीना, कैलाश तिवारी, हुकुम सिंह राणा, राजेंद्र प्रसाद आर्य, नारायण दत्त जोशी, मोहिता कांडपाल, भगवती पांडे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...