मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आकाशवाणी के 90 वर्ष पूरे होने पर बीआरएबीयू के सीनेट हॉल में बुधवार को आकाशवाणी पटना और विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विवि के विभिन्न विभागों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के बीच आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता हुई। विशिष्ट अतिथि प्रो. विजय कुमार कर्ण (नव नालंदा विश्वविद्यालय) ने प्रतिभागियों को भाषणों में उच्चारण की स्पष्टता, शब्दों के संयोजन और समय सीमा का ध्यान रखने की सलाह दी। स्वतंत्रता आंदोलन से अमृतकाल तक आकाशवाणी की स्वरगाथा, राष्ट्र निर्माण में आकाशवाणी जन-जन की आवाज से जन-जन का विश्वास, सीमाओं पर सैनिकों का मनोबल और आकाशवाणी का संदेश, भारतीय संस्कृति, साहित्य और लोक परंपराओं के संवाहक के रूप में आकाशवाणी, ...