विकासनगर, नवम्बर 15 -- वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में बिरसा मुंडा की जयंती पर भाषण और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अर्शी आलम प्रथम, कुणाल द्वितीय, ममता भंडारी तृतीय और कनक थापा चतुर्थ स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में दिव्या ने प्रथम, निर्जला तोमर ने द्वितीय एवं अल्फिशा सैयद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी, प्रो. राधेश्याम गंगवार, डॉ. राजकुमारी चौहान मौजूद रहे। दूसरी ओर श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को बिरसा मुंडा के संघर्ष और क्रांतिकारी इतिहास की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...