मऊ, दिसम्बर 21 -- मऊ, संवाददाता। डीसीएसकेपीजी कालेज में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह (19-25 दिसम्बर) में जिला स्तरीय भाषण, काव्य एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान भाषण में अभिषेक, काव्य में आलोक और निबंध में संजना ने बाजी मारी। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग प्रो.शर्वेश पाण्डेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभिषेक कुमार भारती डीसीएसकेपीजी कालेज, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तबस्सुम परवीन एवं अदीबा खातून सर्वोदय पीजी कालेज घोसी, काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आलोक कुमार सर्वोदय पीजी कॉलेज घोसी, द्वितीय स्थान महक पाण्डेय डीसीएसके पीजी कॉलेज, तृतीय स्थान आकांक्षा चौहान राम वचन सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय बगली पिजरा एवं निबंध ...