प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। वैदिक काल में महिलाओं की स्थिति बहुत सुदृढ़ थी, मध्यकाल में स्थितियां महिलाओं के उत्थान के लिए बहुत अनुकूल नहीं थी लेकिन वर्तमान काल में महिलाएं फिर से सुदृढ़ता को प्राप्त कर रही हैं। आने वाला समय महिलाओं को एक नई ऊंचाई प्रदान करने वाला होगा। महिलाएं अब हर क्षेत्र में अपनी योग्यता साबित कर रही हैं। यह बातें सोमवार को मिशन शक्ति के तहत साकेत गर्ल्स पीजी कॉलेज में आयोजित भारत में महिलाओं की स्थिति विषय पर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि एआरटीओ प्रशासन बीके सिंह ने कही। साकेत महिला महाविद्यालय में सोमवार को भारत में महिलाओं की स्थिति, भूतकाल, वर्तमान काल और भविष्य काल विषय पर संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि एआरटीओ प्रशासन बीके सिंह, लेखाकार प्रदीप तिवारी सहित शिक्षक, शिक्षिकाओं ने वि...