महोबा, दिसम्बर 26 -- महोबा, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जयंती परआयोजित प्रतियोगिताओं में छात्रों के द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया। भाषण में अंजली और काव्य पाठ में प्रिंसी राजपूत ने पहला स्थान हासिल किया। गुरुवार को वीर भूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निबंध, भाषण सहित काव्य पाठ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्थान हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। भाषण में अंजली ने पहला स्थान हासिल किया। काव्य पाठ में प्रिंसी राजपूत और निबंध में सर्वेश कुमार ने बाजी मारी। पहला स्थान हासिल करने वाले छात्रों को 40 हजार से अधिक का नकद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। सेमिनार हॉल में हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूंगा कविताओं से माहौल राष्ट्रभक्ति से गूंज उठा। इस मौके पर लखनऊ के लोक भवन मे आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सजीव...