देवरिया, मार्च 9 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। श्री रैनाथ ब्रह्मदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को भाषण एवं नाट्य कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर भावनात्मक एवं प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किया। शुभारंभ प्रबंधक दीनदयाल मिश्र, निदेशक राजमणि मिश्र, प्राचार्य डॉ. अजय कुमार मिश्र ने किया। प्रबन्धक ने भाषण व नाट्य प्रतिभागियों को अव्वल रहे छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उधर जीए एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तहसीलदार अलका सिंह एवं निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा ने किया। तहसीलदार अलका सिंह ने कहा कि हम महिलाएं ना सिर्फ अपने परिवार को जोड़ के रखें, बल्कि विभिन्न पद पर रहते हुए इस समाज को भी जोड़ने में अपना सहयोग करें। छात्र करन मिश्र ने मां पर बनी...