मिर्जापुर, जनवरी 20 -- मिर्जापुर। राजकीय महाविद्यालय मझवां में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूक बनाने के लिए सोमवार को छात्र-छात्राओं के बीच महाविद्यालय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी प्रथम समेस्टर की हर्षिता तिवारी प्रथम,बीए प्रथम समेस्टर की अर्पिता तिवारी द्वितीय एवं बीएससी की खुशी पाल तृतीय स्थान की विजेता रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा को 22 जनवरी को राजकीय महाविद्यालय अदलहाट में आयोजित होने वाली जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सूबेदार यादव ने यातायात सबंधी पांच मुख्य बिन्दुओ यातायात नियमो का पालन करने, हेलमेट और शीट बेल्ट अवश्य लगाने, नशे के हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल का प्रयोग न करने और सावधान रहने की नसीहत दी। इस अवसर पर डॉ.राजे...