प्रयागराज, अप्रैल 9 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को द्वितीय चरण की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्नेहा ने प्रथम और पवन कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहब केवल संविधान निर्माता नहीं थे, बल्कि वे एक दूरद्रष्टा चिंतक, समाज सुधारक और शिक्षाविद् थे। उनका जीवन सामाजिक समरसता, न्याय और समानता की मिसाल है। कार्यक्रम समन्वयक एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. आशुतोष कुमार सिंह, सह-समन्वयक डॉ. गौतम कोहली, डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. विवेक कुमार सिंह, कुलानुशासक प्रो. राजकुमार गुप्ता आदि ने भी विचार व्यक्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. अलका मिश्रा, डॉ. प्रदीप कुमार त्रि...