रामपुर, मई 21 -- रामपुर। अहिल्याबाई होलकर जयंती के 300 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज में त्रिशताब्दी स्मृति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा दस के सैयदा मुनज्जा अली ने प्रथम स्थान,कक्षा बारह की इफरा ने द्वितीय और कक्षा दस की कुमारी उन्नेजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रतिनिधि प्रमोद कुमार और प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक योगेंद्र पाल सिंह रहे। मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार ने कहा कि छात्राएं अहिल्याबाई जैसी वीर और साहसी महिलाएं बने जो न केवल अपने लिए बल्कि पूरे समाज के उत्थान लिए लड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ शालू कौशल और संचालन रेणु देवी ने किया। छात्राओं ने अपने भाषण में अहिल्याबाई होलकर...