चंदौली, दिसम्बर 20 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराज स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिसर में 'अटल जी एवं सुशासन' विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं अटल जी की प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में सुजाता मौर्या ने प्रथम, दिव्य ज्योति पांडेय ने द्वितीय और अंजली गुप्ता एवं खुशी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में अलका पांडेय ने प्रथम, शिखा कुमारी ने द्वितीय एवं काजल कुमारी एवं खुशी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ऋतेष गौरव ने बताया कि उक्त विजेता छात्राएं 22 दिसंबर को कमलापति त्रिपाठी राजकीय ...