दरभंगा, जुलाई 17 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी प्रो. विनोद कुमार चौधरी की पुण्यतिथि के अवसर पर विवि के जुबली हॉल में बुधवार को छात्र-छात्राओं के बीच क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को राज्य के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने पुरस्कृत किया। विनोद कुमार चौधरी फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय एवं विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में प्रथम पुरस्कार सफीना महफूज, द्वितीय पुरस्कार खुशी राय और तृतीय पुरस्कार प्रिया कुमारी को प्राप्त हुआ। छात्र वर्ग में प्रथम पुरस्कार राजवंश कुमार, द्वितीय पुरस्कार अक्षय कुमार झा और तृत...