आजमगढ़, अक्टूबर 15 -- अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय महिला महाविद्यालय अहरौला में सड़क सुरक्षा जागरूकता पर भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में वैष्णवी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से गार्गी और श्रेयांशी रही प्रथम रही। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया, सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न नियमों के बारे में बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र प्रकाश ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए सड़क सुरक्षा के कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए प्रेरणा दी और उन्हें सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया। प्राचार्य ने बताया कि भारत में वाहन दुर्घटनायें बहुत अधिक बढ़ रही हैं, इसमें उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है। सड़क सुरक्षा नियमों के बावजूद दुर्घटना का बढ़ना कहीं न कहीं जागरूकता ...