आगरा, नवम्बर 12 -- दयालबाग स्थित बलूनी पब्लिक स्कूल में बुधवार को समर्पण दिवस पर ब्रज शक्ति, ब्रज प्रांत संगठन ने भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता अनस्टॉपेबल स्पिरिट ऑफ सिस्टर निवेदिता विषय पर आयोजित थी। आगरा कॉलेज की जूलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ.गीता माहेश्वरी का ब्रज शक्ति की अध्यक्ष डॉ.सीमा गुप्ता ने पटुका पहनाकर और सचिव ऋतु सिंह ने बुके देकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में स्कूल के लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संचालन छात्रा श्रेया ने किया। निर्णायक मंडल ने सफल विद्यार्थियों को विजयी घोषित किया। पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्य डॉ.संजय बंसल, डॉ.गीता माहेश्वरी और डॉ.सीमा गुप्ता ने अक्षिता चौहान(प्रथम), उफाक जमील (द्वितीय), दिव्यांश माहेश्वरी (तृतीय) एवं आदर्श गुप्ता, ऋषिता राजपूत व विपुल भारद्वाज को (सांत्व...