चंदौली, जनवरी 22 -- चंदौली। सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परिवहन विभाग की ओर से महाविद्यालय स्तरीय भाषण एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम भाषण प्रतियोगिता हुई। इसमें सर्व सम्मति से निर्णायक मंडल ने बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अंशिका पांडेय को विजेता घोषित किया। इसके बाद आयोजित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में आकांक्षा वर्मा, अंशिका पांडेय, दीपक और ज्योति की अभिनीत नाटक को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए प्राध्यापिका प्रोफेसर रीतू खरवार ने कहा कि छात्र-छात्राओं को इस तरह की प्रतियोगिताओं में अवश्य प्रतिभाग करनी चाहिए। इससे उनकी अंदर छिपी प्रतिभाएं निकलकर बाहर आ...