सहारनपुर, नवम्बर 6 -- गौरी शंकर इंद्रपाल सिंह इंटर कॉलेज में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में दिव्या ने प्रथम स्थान, अंश सैनी ने द्वितीय स्थान और अर्जुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए महापौर डॉ. अजय कुमार ने विद्यार्थियों को सरदार पटेल के जीवन की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया और भाषण प्रतियोगिता में दी गई स्पीच की तारीफ की। शिक्षिका साक्षी और अनुराधा सक्सेना के सहयोग से प्रतियोगिता में पायल, तनु, अ र्जुन, दिव्या, नीतिका, सूर्यवंश, वंश और अंश सैनी ने प्रतिभाग करते हुए शानदार स्पीच दी। प्रतिभागियाों ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला और ...