औरंगाबाद, जुलाई 19 -- बारुण प्रखंड के राजकीय कृत देववंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुंदरगंज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्रम में शिक्षा एवं समाज सुधार विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता दो समूहों में विभक्त थी। बालक एवं बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के लिए हिंदी या अंग्रेजी माध्यम निर्धारित करते हुए अधिकतम समय पांच मिनट का समय निर्धारित किया गया। बालक वर्ग में दुधार के रौशन कुमार को प्रथम, पुनाबार के रोहित कुमार को द्वितीय तथा सुंदरगंज के अमन कुमार को तृतीय घोषित किया गया। बालिका वर्ग में पुनाबार की खुशी कुमारी को प्रथम, सुंदरगंज की खुशबू कुमारी को द्वितीय तथा अमौना की पल्लवी कुमारी को तृतीय घोषित किया गया। वि...