रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जनपद स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन गुरुवार को डायट में आयोजित की गई। जिसमें तीन प्रतियोगिताएं हुईं। मॉडल प्रतियोगिता में जीपीएस शिवपुर गदरपुर की प्रिया राय ने पहला, जीयूपीएस भदईपुरा रुद्रपुर की स्वाति ने दूसरा और जीयूपीएस थारु बघौरी सितारगंज के मिसवा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान क्विज में राउवि मानपुर काशीपुर की वंशिका ने पहला, राउप्रावि शिवपुर गदरपुर के रौनक मंडल दूसरा और राउप्रावि खेड़ा रुद्रपुर की नीतू राठौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण में राउप्रा वि शिवपुर गदरपुर की प्रिया सिंह ने पहला, राकउमावि कासमपुर जसपुर के विराट अग्रवाल ने दूसरा और राउप्रावि बगुलिया खटीमा की विदिशा और राउप्रावि खेड़ा रुद्रपुर की आंचल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्त...