नैनीताल, जनवरी 12 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर के ओल्ड आर्ट्स सभागार में सोमवार को भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार और कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में 50 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्राची जोशी ने पहला, सुकृति कोहली ने दूसरा और तुषार चंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं में प्रतिस्पर्धा जागृत करना एक बेहतर पहल है। जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा। उप निदेशक युवा कार्यक्रम डॉल्वी तेवतिया ने युवाओं को विकसित भारत 2047 में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में हरीश र...