प्रयागराज, फरवरी 21 -- महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज की ओर से शुक्रवार को 'भारतीय सांस्कृतिक एकता और महाकुम्भ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में स्नातक जनसंचार की छात्रा प्रज्ञा मिश्रा प्रथम स्थान, स्नातक जनंसचार की दीक्षा द्विवेदी द्वितीय स्थान और परास्नातक फिल्म अध्ययन के विवेक सिंह तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को केंद्र के अकादमिक निदेशक प्रो. अखिलेश कुमार दुबे ने बधाई दी। भाषण प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. सत्यवीर व सह संयोजक डॉ. सुरभि विप्लव रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...