बिजनौर, जनवरी 19 -- धामपुर। एसबीडी डिग्री कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं को सड़क सुरक्षा माह के मुख्य उ‌द्देश्य से 'जीरो फेटैलिटि रेट' से अवगत कराया। प्रतियोगिता से संबंधित मुख्य बिन्दु के विषय में चर्चा की। प्रतियोगिता में छात्रा कु. आरुशा, आयशा फाकरा, फायजा, अलीना, मरियम, नेहा चौहान, अनुष्का राजपूत ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः नेहा चौहान, अनुष्का राजपूत, फायजा, ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. पूनम चौहान ने अपने संबोधन में छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों जैसे हेलमेट लगाने, मोबाइल का इस्तेमाल न करने, तेजगति वाहन न चलाने को प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में रामसिंह, काजल सिसौदिया आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्...