बदायूं, जुलाई 23 -- भूजल सप्ताह समारोह के तहत उच्च शिक्षा के नोडल केंद्र राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के मध्य जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित विषय पर भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता करायी गयी। तीनों प्रतियोगिताओं के प्रथम विजेता मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बरेली जाएंगे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय की छात्रा नीति सक्सेना, द्वितीय स्थान गिंदो देवी महिला महाविद्यालय की वेदांशी पटेल, तृतीय स्थान राजकीय महिला महाविद्यालय की अनमता इस्लाम ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आत्माराम महाविद्यालय अलापुर की तरन्नुम मिर्जा, द्वितीय स्थान केसरी सिंह डिग्री कॉलेज टिकरी की छात्रा उमरा मिर्जा, तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय के मोहित मिश्रा ने प्राप्त किया। प्रभारी ...