चंदौली, जनवरी 20 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । राजकीय महाविद्यालय सभागार में मंगलवार को रोड सेफ्टी क्लब की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के मध्य "सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा" विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। इसमें प्रथम दीपज्ञानी बीए प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय राहुल कुमार बीए प्रथम सेमेस्टर और तृतीय स्थान पर विशाल पांडेय बीए पंचम सेमेस्टर रहा। प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल में शामिल असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. देवेश कुमार यादव, मनी राज बावरे ने किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों का स्वयं पालन करने के साथ ही समाज को जागरूक करने के बारे में प्रेरित किया। कहा कि छोटी-छोटी सावधानिय...