बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने परखी अपनी वाकपटुता लक्ष्मण कुमार सिंह ने जीता प्रथम पुरस्कार, कुलपति ने गिनाईं आकाशवाणी की उपलब्धियां फोटो: नालंदा भाषण: नव नालंदा महाविहार में आयोजित तत्काल भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह व अन्य। नालंदा, निज संवाददाता। आकाशवाणी की स्थापना के 90 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को नव नालंदा महाविहार में तत्काल भाषण प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्रों ने राष्ट्र निर्माण में आकाशवाणी की भूमिका और भारतीय संस्कृति में योगदान जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिन्हें मौके पर ही दिए गए विषयों पर दो मिनट तक बोलना था। शानदार प्रदर्शन करते हुए हिंदी विभाग के लक्ष्मण कुमार सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, हिंदी विभाग के ...