पीलीभीत, मई 24 -- एसएन इंटर कॉलेज में अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती उल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाई गई। यह आयोजन नारी सशक्तिकरण, सांस्कृतिक चेतना और प्रेरणादायी नेतृत्व के मूल्यों को समर्पित था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं संयोजक, क्षेत्रीय महामंत्री (अल्पसंख्यक संयुक्त मोर्चा) अकलीम मलिक ने दीप प्रज्वलन से किया। आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में सभागार प्रेरणास्रोत बना रहा। भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा, जिसमें छात्राओं ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन, योगदान और प्रेरणादायी व्यक्तित्व पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में कक्षा 9 सी की छात्रा दिलकश ने अपने प्रभावशाली भाषण के बल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं 9सी की ही छात्रा फ़ाइक़ा को द्वितीय स्थान और कक्षा 12 सी की छात्रा उरूज़ फ...