गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- - मान्यवर काशीराम राजकीय महाविद्यालय में हुई भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिता गाजियाबाद, संवाददाता। मान्यवर काशीराम राजकीय महाविद्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को जनपद स्तरीय काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में चेतना कोरंगा पहले, सफलता दूसरे और हर्षिता गौड़ तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में धीरज बहुगुणा पहले, कनिका शर्मा दूसरे और कोमल तीसरे स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विजेता विद्यार्थियों को नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं में डॉ. रीना शर्मा, डॉ. ...