धनबाद, जनवरी 14 -- धनबाद। गोविंदपुर में युवा दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। कनिष्ठ वर्ग में स्कूल के तनिष्का प्रसाद को प्रथम स्थान, राजनंदिनी द्वितीय, श्रवीण श्रीवास्तव तृतीय, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान आयुष पांडेय, द्वितीय अनंत अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल को मिला। प्राचार्य शर्मिला सिन्हा ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, वैचारिक क्षमता एवं व्यक्तित्व विकास में महत्व भूमिका निभाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...