कानपुर, अप्रैल 10 -- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में बुधवार को विवि व इससे संबद्ध महाविद्यालयों के अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का दूसरा चरण आयोजित हुआ। राज्यपाल के निर्देश पर 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इसी क्रम में दीनदयाल सभागार में प्रतियोगिता के पहले चरण के सभी महाविद्यालय के विजेता व उपविजेता प्रतिभागी ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के विषय विकसित भारत की संकल्पना, प्रदेश के भौगोलिक व सामाजिक आधार पर विद्यमान आर्थिक एवं सामाजिक दूरी पर प्रौद्योगिकी का प्रभाव लाभ-हानि एवं उपाय, नई प्रौद्योगिकी युग में भारत के संविधान में सुधार कि सीमा तक, भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर भारत का संविधान एवं अमित कल में विकसित भारत सामंजस्य का मार...