बिजनौर, दिसम्बर 24 -- आरजेपी में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर शासन के निर्देश पर कक्षा 6 से 12 तक निबंध प्रतियोगिता स्नातक परस्नातक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नोडल अधिकारी राकेश कुमार शर्मा व सह नोडल अधिकारी कैप्टन बिशनलाल की देखरेख में आयोजित हुआ। भाषण प्रतियोगिता में कृष्णा कॉलेज से सत्यम चौधरी प्रथम साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद से इंशिका कौशिक द्वितीय गुलाब सिंह पीजी कॉलेज चांदपुर से अर्शी तृतीय रही। निबंध प्रतियोगिता में श्री विदुर गुरु ग्रह इंटर कॉलेज से अनादि शर्मा प्रथमा, महिदा द्वितीय एवं जीजीआईसी बिजनौर से भारती तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक विशाल दुबे प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय शेरकोट डॉ अंजु बंसल प्रोफेसर वर्धमान कॉलेज डॉ अजय कुमार प्रोफेसर वर्धमान कॉलेज व निबंध प्रतियोगिता में शशी चौधरी एवं ...