मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। हिंदू कॉलेज के पुस्तकालय सभागार में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत विकसित भारत में महिलाओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त अभियोजन निदेशक चंद्रप्रकाश मणि त्रिपाठी और प्राचार्य प्रो. एसएस रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अभियोजन अधिकारी संगीता सिंह और सहायक अभियोजन अधिकारी सौरभ मिश्रा रहे। मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि जीवन में सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के साथ-साथ ज्ञान की शक्ति होगी तभी ऊंचाइयों को प्राप्त किया जा सकता है। जहां नारी की पूजा नहीं होती, वहां सारे प्रयास असफल हो जाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. एसएस रावत ने की। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। ...