गोपालगंज, नवम्बर 26 -- कुचायकोट। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में महेंद्र दास 2 उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेचुआ जलालपुर (गोपालगंज) की छात्रा करिश्मा खातून ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जिलेभर के कई विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें करिश्मा ने अपने प्रभावशाली वक्तव्य और स्पष्ट प्रस्तुति से सभी का ध्यान आकर्षित किया। करिश्मा खातून मेशरीफ मियां की पुत्री है। वह बरखां खुद गांव की रहने वाली है। जिले में उनके इस प्रदर्शन से विद्यालय परिवार और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। डीएम ने करिश्मा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विरेंद्र प्रसाद तिवारी ने करिश्मा की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सफलता पूरे विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है। विद्यालय के व...