शाहजहांपुर, अप्रैल 12 -- शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय में विज्ञान संकाय द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. आदर्श पाण्डेय ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शिशिर शुक्ला ने डॉ. अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला। भाषण प्रतियोगिता में अनिकेत पाण्डेय ने प्रथम, अनुराग एवं कृष्ण कुमार देवल ने द्वितीय तथा रिद्धि सिंह व अनुज यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन रसायन विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अमित कुमार ने किया। आभार जन्तु विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. निधि त्रिपाठी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. मुमताज़ हुसैन, डॉ. शिखा सक्सेना, डॉ. केशव शुक्ला, म...