गंगापार, सितम्बर 5 -- नगर निगम प्रयागराज द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सेंट मेरिज कान्वेंट स्कूल घूरपुर प्रयागराज की अदिति पाण्डेय ने दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अदिति के शिक्षक अनुराग पाण्डेय को प्रयागराज नगर निगम द्वारा गुरु सम्मान प्रदान किया गया। नगर निगम प्रयागराज द्वारा गुरुवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय स्वच्छता का पाठ गुरु शिष्य परंपरा के साथ था। इस प्रतियोगिता में जनपद के 78 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल घूरपुर की अदिति पाण्डेय ने इस प्रतियोगिता में 99.5 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया अदिति पाण्डेय को प्रमाण पत्र शील्ड व नकद 2000 रुपये प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...