चंदौली, दिसम्बर 26 -- सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज की छात्रा अंजू यादव ने गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए उन्हें जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से 5000 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय ने छात्रा को बधाई दी। प्राचार्य प्रशासक एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. ज्ञानप्रकाश वर्मा ने अंजू की प्रतिभा की सराहना करते हुए अन्य छात्र-छात्राओं को भी उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...