पीलीभीत, जून 17 -- ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर के आदेश पर प्राचार्य/अधीक्षक प्रो. सुदीप सहाय बेदार के निर्देशन में ललित हरि राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय के सेमीनार हॉल में योगासन प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षक, चिकित्साधिकारी, परास्नातक स्नातक छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियो ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रो.अजय कुमार अग्रवाल, प्रो. शिप्रा अग्रवाल एवं डॉ. उमाशंकर शर्मा मौजूद थे। योगासन प्रतियोगिता मे निर्णायक के रूप में डॉ. सिद्धार्थ राहुल, डॉ. हरिशंकर मिश्र, डॉ. कृतपाल सिंह मौजूद थे। डॉ. योगेश्वर पांडे, डॉ पूर्णिमा देवी, डॉ.दिनेश कुमार, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. दिब्याभ, डॉ.चंद्रप्रकाश, डॉ. रजनी राठौ...