हापुड़, जुलाई 6 -- मेरा युवा भारत हापुड़ और डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ के द्वारा भाषण प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्र-छात्राओं को मैडल, सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती का भव्य समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.विनीत त्यागी ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले सानवी उपेती, उदिशा शर्मा, अगम्या पाठक, अद्वितीय, नव्या शर्मा, गुंजन कश्यप, अंशी चौधरी, अविनव त्यागी, सविध अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर हौंसला अफजाई की गई। विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको उनके सिद्धांतों पर चलकर देश की सेवा करनी च...