मेरठ, दिसम्बर 18 -- दौराला। चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वःचौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली भगवती कॉलेज की छात्रा का बुधवार को विद्यालय परिसर में कालेज प्रबंधन द्वारा सम्मान किया गया। प्राचार्य डा.संजीव अग्रवाल, निदेशक डा.दीपक पिपलानी ने बताया कि चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मे आयोजित प्रतियोगिता में कई महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया गया था। उनके कॉलेज से प्रियांशी और रश्मि ने प्रतिभाग किया था। जिसमें रश्मि ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज पहुंचने पर विजेता छात्रा को प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया। इस दौरान संयम बंसल, ध्रुव रस्तोगी, डा. अनीता कांबोज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...