बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- भाषण प्रतियोगिता: कृति अव्वल तो गौरव दूसरे स्थान पर रहे शहर के रामाधीन महाविद्यालय में करायी गयी प्रतियोगिता विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम हुआ शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के जिला संयोजक चंदन राज एवं सह संयोजक निशांत राज के नेतृत्व में शहर के रामाधीन महाविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर डॉ नवलता, डॉ उपेंद्र कुमार, डॉ ऋतुराज दुबे एवं डॉ सुष्मिता सोनी द्वारा किया गया। सफल प्रतिभागियों को मेडल एवं इनाम दिया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कृति केसरी को 2100, द्वितीय स्थान प्राप्त रहने वाले गौरव गुप्ता को 500 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रिंस राज को 1100...