बलरामपुर, मई 23 -- बलरामपुर, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एमएलके पीजी कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क कार्यशाला के पांचवें दिन भाषण कौशल कार्यशाला आयोजित की गई। शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में प्रतिभागियों को भाषण कौशल के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय के निर्देशन व एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर के संयोजन में बौद्ध धर्म की संस्कृति का भारत और विश्व पर प्रभाव विषय पर भाषण कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ वंदना सिंह ने प्रतिभागियों को भाषण कौशल की बारीकियों से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि भाषण कौशल कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों में अपनी बात प्रभावी ढंग से रखने, आत्मविश्वास से बोलने और अपनी ...