रुडकी, अप्रैल 15 -- श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में मंगलवार को भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर विद्यालय की छात्राओं ने भाषण, निबंध, पोस्टर और नाटक प्रतियोगिताओं में हुनर दिखाया। विद्यालय में प्रधानाचार्या भारती अग्रवाल, अनु शर्मा, कामिनी गुप्ता, बबीता त्यागी, प्रिया पासी, रितु यादव आदि ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी अनु शर्मा ने बताया कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने समानता का अधिकार दिया। भारत के संविधान में उनके द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई जिसमें कोई छोटा बड़ा नहीं होता। अध्यापिका कामिनी गुप्ता ने कहा कि डॉ. आंबेडकर एक महान व्यक्ति थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...